Adani Group: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अमेरिका (america) में मुश्किलें बढ़ गई हैं। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) ने अडानी ग्रुप के प्रमुख पर बड़ी धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है। SEC का आरोप है कि गौतम अडानी ने अमेरिकी निवेशकों को धोखा दिया है। न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट (New York Federal Court) ने गौतम अडानी को सोलर कॉन्ट्रैक्ट (
solar contract) के लिए अरबों डॉलर की रिश्वत (Gautam Adani Alleged Bribery and Fraud:) देने और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में दोषी ठहराया है जिसके बाद गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी (Arrest warrant issued against Gaitam Adani) किया गया है।
#gautamadani #arrastwarrent #america #solarenergycontract #adanigroup #SEC #briberyfraudonGautamAdani
~HT.95~PR.85~ED.105~GR.122~